28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब : रिश्वत के नोट खा गया पटवारी, डॉक्टर के पास लेकर पहुंची लोकायुक्त पुलिस, Live Video

- अजब एमपी के गजब रिश्वतखोर- सीमांकन के नाम पर पटवारी ले रहा था रिश्वत- लोकायुक्त टीम को देख खा गए नोट- रिश्वतखोर पटवारी को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची टीम

2 min read
Google source verification
Rishwat lete pakdaya patwari

अजब-गजब : रिश्वत के नोट खा गया पटवारी, डॉक्टर के पास लेकर पहुंची लोकायुक्त पुलिस, Live Video

एक तरफ सरकार की सख्ती और दूसरी तरफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी का खेल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अफसर या कर्मचारी छापामार टीम के हाथ चढ़ रहे हैं। वहीं, बात करें सूबे के कटनी जिले की तो यहां एक रिश्वतखोर पटवारी का अजब-गजब कारनामा सामने आया है।

आपको बता दें कि, जमीन सीमांकन के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को जब लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा तो रिश्वतखोर पटवारी ने चालाकी दिखाते हुए पांच पांचसौ की 9 नोट खा लिए। हैरान कर देने वाला मामला जिले के बिलहरी का है, जहां पारिवारिक जमीन के सीमांकन के लिए चंदन लोधी द्वारा लोकसेवा केंद्र पर आवेदन किया गया, लेकिन उसे शासन के दस्तावेजों पर चढ़ाने के नाम पर पटवारी गजेंद्र सिंह ने 5 हजार की रिश्वत मांग ली। हालांकि, आवेदक द्वारा कई बार अपनी आर्थिक स्थिति बताने के बाद भी पटवारी नहीं मानने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद पीड़ित चंदन लोधी ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से कर दी।

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर वर्दी की बेरहमी : ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को पीटा, वीडियो वायरल


रिश्वत के नोट खा गया पटवारी

मामले की पुष्टि होने के बाद सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम रिश्वतखोर पटवारी गजेंद्र सिंह को साढ़े 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया, लेकिन शातिर पटवारी ने मौका पाते ही रिश्वत के नोट एक-एक करके खा लिए। जबतक लोकायुक्त टीम को कुछ समझ आता, तबतक पटवारी रिश्वत के नोट हजम कर चुका था।


रिश्वतखोर को अस्पताल लेकर पहुंची टीम

पटवारी द्वारा की गई इस चालाकी को देख हैरान लोकायुक्त टीम तत्काल ही स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंची, ताकि खाए गए रिश्वत के नोटों को पेट से निकाला जा सके। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों की लाख कोशिश के बावजूद नोट कुछ सही हालत में नहीं निकल सके।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे बैठे लोगों को अचानक पीटने लगी महिलाएं, VIDEO, चौंका देगी वजह


अब इस तरह होगी कार्ररवाई

लोकायुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे कमल सिंह उईके का कहना है कि, शिकायतकर्ता चंदन लोधी की शिकायत पर दबिश देकर रिश्वतखोर पटवारी गजेंद्र सिंह को साढ़े 4 हजार के साथ पकड़ा था, लेकिन वो टीम को देखकर नोट खा गया। हालांकि, टीम के पास वाइस रिकडिंग के साथ साथ अन्य सबूत हैं, जिनके आधार पर आगे की कारर्वाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी गजेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।